Lal shing chadda vs Raksha bandhan movies box office collection
नमस्कार मित्रों हम इस लेख मे जाने गे Lal shing chadda vs Raksha bandhan movies box office collection के बारे में
11 अगस्त को रिलीज हुवी दो बडी फिल्म लाला सिंह चड्डा ओर रक्षाबंधन दोनों को आज दुसरा दिन हो चुका है लेकिन कमाई बात करे तो दोनो फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मील रहा है फिल्म ने अपने पहले दिन कम का कलेकशन आज किया है। रक्षाबंधन फिल्म की बात करे तो फिल्म ने अपने पहले दिन की तुलना में दुसरे दिन 20-25 फिसदी कम कमाई की है।रक्षाबंधन के त्योहार पर रिलीज हुवी फिल्म को छुट्टीओ का कोइ फायदा नहीं हो रहा है
Incorporating Ghthanks into your business can provide tangible benefits. Increased customer retention and boosted sales are just the beginning. Start using Ghthanks today and see the difference it makes for your business.
रक्षाबंधन
अकशय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन बोकस ओफिस रीपोॅट के अनुसार फिल्म ने अपने पहले दिन 9 करोड रुपए का कलेकशन किया था वही दूसर दिन की बात करे तो फिल्म ने अपने दुसरे दिन याने कि शुक्रवार को 6 से 6.50 करोड़ का कलेकशन किया है। एडवांश बुकिंग के बाद फिल्म ने दशॅको को सिनेमा घरो तक खेंच ने मे नाकामयाब रही है। सिनेमा घरो की ओक्युपेंसी के बारे मे जाने तो दूसरे दिन की शरुआत औसत रही थी लेकिन दोपहर के बाद ओक्युपेंसी मे थोडा बडोतरी हुवी थी ,गुजरात, सौराष्ट्र, ओर राजस्थान जेसे बडे शहरो में अकशय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन ने आमीर खान की फिल्म को पीछे छोड़ा है ओवरओल जगह के बोक्स ओफिस कलेकशन की बात करे तो अन्य सभी जगहो पर अकशय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन
लाल सिंह चड्डा की बात करे तो फिल्म ने अपने दुसरे दिन पर बहुत कुछ खास कलेकशन नहीं करपाइ। फिल्म ने अपने दुसरे 36 फीसदी गिरावट देखने को मीली। रीपोॅट के मुताबिक फिल्म ने अपने दुसरे दिन 7.50से 8.50 करोड रुपए का कलेकशन किया है। आमीर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा ने दिल्ली ओर पुॅव पंजाब जेसे बडे केंद्रो मे अच्छा कलेकशन किया है ओर मुंबई में चुनींदा सिनेमा घरो में दशॅको की थोडी भीड देखने को मीली
आने वाले दिनो में पता चल जायेगा की कोनशी मुंवी हीट होगी ओर कोनसी मुंवी फ्लोप होगी। हालाकी रिलीज़ हुवी दोनों फिल्म की कमाई में रोजाना थोड़ी थोड़ी गिरावट नजर आ रही है
आमीर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा का बज़ट तकरीबन 180करोड का है जिस पार करना इस वक्त लाल सिंह चड्डा के लिए बहुत ही मुश्किल लग रहा है ओर अकशय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन जिस का बजट तकरीबन 50 से 60 करोड़ का लेकिन फिल्म की कमाई लगातार देखने के बाद लगता है की फिल्म को इतना बजट पार करने मेंही दम नीकल जायेगा आशा करते हैं कि इस अकशय कुमार अपने फ्लोप मुंवी का शिलशिला इधर ही खत्म हो जाये तो देखते हैं आगे क्या होता है
एक विलेन रीटन्सॅ
पिछले हप्ते रिलीज हुवी फिल्म एक विलेन रीटन्सॅ के साथ बोल्लीवुड की कोइ भी बडी फिल्म रिलीज नहीं हुवी थी ओर इस वजह से फिर को काफी फायदा हो गया था यह फिल्म को मोहीत सुरी ने डायरेक्ट किया है ओर अब दो बडी फ रिलीज हो चुकी हैं तो फिल्म की कमाई में गिरावट आ सकती है।फिल्म को रिलीज हुवे करीब 2 हप्ते हो चुके हैं ओर फिल्म अब तक 41.19 करोड़ का कलेकशन कर चुकी हैं
सिता रामम
मुणाल ढाकुर ओर दुलकर सलमान की पैन इंडिया फिल्म इक लव स्टोरी फिल्म है ।जीसे पब्लिक का अच्छा पयार मिला है इश फिल्म को डायरेक्ट किया है हनु राघवपुडी ने ओर इस फिल्म हिंदी, तमिल ओर तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है
सीता रामम फिल्म ने अपने पहले दिन बुधवार को 2 करोड़ का कलेकशन किया है अभी के मुताबिक फिल्म ने 32 करोड़ का कलेकशन किया है
बिम्बिसार
नंदमुरी कलयाण राम की फिल्म बिम्बिसार अपने साथ रिलीज हुवी फिल्म सीता रामम को कांटे का टककर दे रही हैं।ये फिल्म सिर्फ तेलुग भाषा में रिलीज हुवी है। ओर पैन इंडिया रिलीज फिल्म सीता रामम से भी जादा का कलेकशन कर चुकी है।हालाकि दोनों फिल्मे बहुत अच्छी है फिल्म बिम्बिसार अब तक करीब 32.10 करोड़ रुपये का कलेकशन कर चुकी हैं
वीक्रांत रोणा
कन्नड़ फेमस स्टार किच्चा सुदीप की पैन इंडिया फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ की रिलीज को अभी दूसरा हफ्ता चल रहा है। फिल्म में किच्चा सुदीप के साथ जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आई हैं। फिल्म ने बुधवार को 9 लाख रुपये का कारोबार किया है और अब तक की कुल कमाई 75.75 रुपये हो गई है। ‘बिम्बिसार’ और ‘सीता रामम’ की रिलीज का ‘विक्रांत रोणा’ पर असर देखने को मिल रहा है।
Releted post